Dosti Shayari

भगवान जिनको खून के रिश्ते में बांधना भूल जाते हैं उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारते हैं |

!! मुश्किले ❤️ दिल के इरादे 😍 आजमाएंगी, ख्वाबो की 💯 मुश्किले निगाहों 👍 से हटाएंगी.. गिरकर हौंसला 🤞 मत हारना ओ यार, ये 💯 ठोकरे ही तुझे 💕 चलना सिखाएगी....!!💯🥀

हमारी दोस्ती में प्यार की गहराई है, इसलिए यह दुनिया की किसी शक्ति से नहीं टूटती।

!! जैसे 😈 राम के पास ❣️ लक्ष्मण थे वैसे ♥️ मेरे पास तू है मेरे भाई..!💯🥰

!! दुश्मन की 🖕क्या औकात है जब 🥰 मेरा बड़ा भाई 😈 मेरे साथ है..।।।💯😈

!! पीने का 🥰 मजा तभी 🤞आता है जब ❣️ अपना जिगरी साथ हो...!!💯🥀

!! कहीं अंधेरा ✌️ तो कही शाम होगी ❣️ मेरी हर खुशी तेरे नाम 💯 होगी , कभी मांग कर ❤️ तो देख ए दोस्त 🥰 होंठो पर हसी हथेली पर 😍 जान होगी ....!! 💯🥀

दोस्त के ❤😍बगैर घर ही नहीं पूरी दुनिया ही सुनी 🤔 लगती है।

!! पता नही 🤞 लोग कैसे रंग 🥰 बदल लेते है , मेरा ❤️ दोस्त बचपन में 🤪 काला था आज 😂 भी काला ही है...!!🤪

!! बिना कुंडली 🥰 मिलाए, आजीवन चलने ❣️ वाला एक अद्भुत ♥️ संबंध केवल " मित्रता " है। 💯😍

!! दोस्ती का 🥰 रिश्ता बड़ा अनमोल ❣️ होता है, इसे कभी 😍 किसी लड़की के ✌️ लिए मत तोड़ना.!💯🥀

1